बस्ती, जून 23 -- बस्ती। अटेवा जिला इकाई बस्ती ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को परिषदीय विद्यालयों के युगमन के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि सांसद ने आश्वस्त किया कि उक्त दोनों समस्याओं के निराकरण के लिए सदन में बात रखेंगे। मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने से हजारों विद्यालय बंद हो जाएंगे। जिससे गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा व प्रदेश संयुक्त मंत्री ध्रुव नारायन चौधरी ने संयुक्त रुप से कहा कि पुरानी पेंशन के बिना कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है। सरकार को इसे तत्काल बहाल करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...