सिद्धार्थ, दिसम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर। ऑल टीचर्स एम्प्लॉइज़ वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रविवार को कलक्ट्रेट में स्व. डॉ.राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि मनाई। सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने डॉ.राम आशीष सिंह की शहादत को नमन करते हुए सभी को पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की लौ को सतत जलाए रखने और पुरानी पेंशन बहाल होने तक बिना रुके संघर्ष करते रहने का संकल्प ग्रहण कराते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डॉ राम आशीष सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब पुरानी पेंशन बहाल हो जाएगी। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. कृष्ण कुमार, कल्पना, संजय कर पाठक, श्रीकृष्ण चौधरी, गिरीश चंद्र, कमलेश, शेषनाथ गुप्त, अविनाश , रूपेन्द्र प्रताप, आनंद शुक्ल, गौरव शु...