बदायूं, सितम्बर 15 -- अटेवा के प्रांतीय आह्वान पर अटेवा की स्थानीय शाखा ने टैट परीक्षा की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए ज्ञापन क्षेत्रीय सांसद आदित्य यादव को सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि शिक्षा का अधिकार जो कि मौलिक अधिकार है। शिक्षक यदि अपनी सेवा, सुरक्षा व भविष्य को लेकर चिंतित रहेगा तो बच्चो को कैसे पढायेगा। जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि आरटीई कानून बनने से पहले जो शिक्षक नियुक्त हैं, उन्हे टैट परीक्षा से छूट प्रदान की जाये। शिक्षा के अधिकार कानून में संशोधन किया जाए। जिला महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति ने कहा कि यदि 20 साल पहले के आईएएस अधिकारी से यह कहा जाए कि वह आईएएस परीक्षा दोबारा पास करे। क्योकि उस समय सीसैट नहीं था तो क्या यह न्यायसंगत होगा। उन्होने कहा कि सरकार शिक्षक व शिक्षा हित में टैट की अनिव...