लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में अटेवा ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। शहर के गुरु गोविंद सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य और प्रदेश संगठन मंत्री व जिला संरक्षक संदीप वर्मा के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। जिला संरक्षक संदीप वर्मा ने कहा कि जब राष्ट्र संकट में हो, तब हमारा संगठनात्मक संघर्ष भी राष्ट्रहित के सामने गौण हो जाता है। आज का यह कैंडल मार्च हमारी श्रद्धांजलि ही नहीं आतंकवाद के विरुद्ध हमारे देश की एकजुटता की सशक्त अभिव्यक्ति है। विश्वनाथ मौर्य ने कहा हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। इस धरती की अखंडता, इसके नागरिकों की सुरक्षा और मानवता की रक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धां...