संतकबीरनगर, मई 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अटेवा से जुड़े सदस्यों ने आतंकवाद के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा कर पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। जूनियर हाईस्कूल परिसर में एकत्र हुए सदस्यों ने आजाद चौक तक मार्च निकाला। आतंकवाद का विरोध कर राष्ट्र के लिए एकजुटता दिखाई। अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला मुख्यालय पर पहलगाम हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। अटेवा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान, उत्तर प्प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, महामंत्री नरेन्द कुमार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएसशन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव तथा जिला कोषाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी की अगुवाई में जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद परिसर में...