कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर देहात,संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के निर्देश पर जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में जनपद में शिक्षकों ने यूपीएस के ड्राफ्ट की प्रतीकात्मक प्रतियां जला विरोध जताया। जिला प्रवक्ता अनंत त्रिवेदी ने बताया कि सरकारी कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं,लेकिन सरकार कभी न्यू पेंशन स्कीम की खूबियां बताती है व कभी यूनिफाइड पेंशन योजना लागू करती है। इसके विरोध में मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने यूपीएस के सरकारी गजट की प्रतीकात्मक प्रतियों को जलाते हुए एनपीएस,यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। कोषाध्यक्ष अखिलेश पाल ने बताया कि अटेवा का एकमात्र उद्देश्य पुरानी पेंशन की बहाली है। इस दौरान कुलदीप ...