श्रावस्ती, मई 2 -- गिलौला। संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। जगह जगह विरोध प्रदर्शन करके पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। गुरुवार देर शाम गिलौला बाजार में अटेवा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा की ओर से गिलौला बाजार में गुरुवार को देर शाम को खुटेहना चौराहे से ब्लॉक परिसर तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के विरोध में युवाओं और आम जनमानस ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए केन्द्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कमलेश शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को...