शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच की महत्वपूर्ण मासिक बैठक जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित हुई। बैठक में आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाली देशव्यापी महारैली की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों पर थोपे गए टेट अनिवार्यता जैसे मुद्दों के विरोध में बड़े पैमाने पर शिक्षक एवं कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर से भी हजारों की संख्या में शिक्षक-कर्मचारी एनपीएस और यूपीएस जैसे "काले कानूनों" के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए रैली में शामिल होंगे। उन्होंने अपील की कि जो साथी अभी तक दिल्ली जाने को लेकर आश्वस्त नहीं हुए हैं, वे अपने भविष्य और बुढ़ापे की सुरक्षा के लिए इस ऐत...