शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) और एनएमओपीएस ने 25 नवंबर 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली और 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टेट की अनिवार्यता के विरोध में देशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसी को लेकर अटेवा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन गूगल मीट सम्मेलन हुआ, जिसमें जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला महामंत्री संजीव गंगवार ने 2011 से पूर्व की भर्ती में टेट का उल्लेख न होने के बावजूद इसे लागू करने को अनुचित बताया। जिला कोषाध्यक्ष विनोद कश्यप ने 25-27 वर्ष सेवा दे चुके शिक्षकों पर टेट थोपने को अन्यायपूर्ण बताया। जिला मीडिया प्रभारी यो...