आगरा, दिसम्बर 2 -- अटेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने एनपीएस यूपीएस एवं टेट की बाध्यता के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज करने का विरोध किया है। शहर के जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम को प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष एनईआरएमसी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकतांत्रिक देश में अपनी मांग रखने का सभी को अधिकार है। जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली का कार्यक्रम शांति पूर्वक रहा इसके बावजूद आयोजक समिति के साथियों के खिलाफ एफ आई आर करना दुर्भाग्य है। प्रदर्शन में राधा प्यारी रावत, विनीता यादव, दिलीप यादव, अंकित पुंढीर, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, सोमेंद्र बाबू, नगेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, के डी त्रिपाठी, शिशुपाल सिंह, दिलीप प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह मीणा, कमलेश मीणा, बच्चूसिंह मीणा, प्रदीप यादव, छो...