बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- पहासू के गांव अटेरना में गांव से सटे रजवाहे की पटरी पर मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। बीती रात दिखाई दिए मगरमच्छ का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो के देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने एक दूसरे को राजवाहे तथा तालाब के किनारे नहीं जाने की हिदायत दी है।बच्चो को घर मे ही रहने को कहा गया है।खुर्जा के वन क्षेत्राधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि गांव में मगरमच्छ दिखाई देबे की सूचना पर टीम को जांच के लिए भेजा गया है। टीम ने रात और सुबह मगरमच्छ की तलाश की,लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।वन विभाग की टीम ने हाल ही में गांव हीरापुर के राजवाहे में मगरमच्छ को पकड़कर नरौरा छोड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...