अमरोहा, अगस्त 13 -- लंबी खामोशी के बाद एक बार फिर क्षेत्र में तेंदुए को लेकर आबादी के बीच दहशत बनी है। सोमवार रात क्षेत्र के गांव अटेरना में आबादी के पास तेंदुए को तालाब किनारे बेंच पर बैठे हुए देखा गया। हालांकि कार की लाइट पड़ते ही तेंदुआ छलांग लगाकर जंगल की ओर चला गया। इस बीच कार सवार युवकों ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया है। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसी स्थान पर पहुंचे, जहां तेंदुआ था। काफी देर तक जंगल की खाक छानने के बाद भी तेंदुआ फिर दिखाई नहीं दिया। वन विभाग को सूचना दी गई है। हमले के डर से गांव में महिलाओं और बच्चों को अकेले खेतों की ओर भेजने पर रोक लगा दी गई है। जिले में तेंदुए को लेकर बनी रही दहशत एक बार फिर ताजा हो गई है। बीते दिनों तेंदुए ने कई गांवों में लोगों पर हमला किया था। किसानों के घरों में घु...