लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के सम्बंध में शासन स्तर पर गठित उच्च स्तरीय कमेटी में एक ही संगठन के कई गुटों को शामिल किया गया। जबकि विशिष्ट बीटीसी,शिक्षामित्र व अनुदेशक के प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन के प्रतिनिधियों को कमेटी में स्थान नही दिया है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश के लाखों शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करता है। इसी तरह शिक्षामित्र व अनुदेशक संघ को कमेटी में शामिल करना अन्याय है। इन तीनों संगठन के प्रतिनिधियों ने विरोध जताया है। शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संयुक्त मोर्चा के महासचिव दिलीप चौहान,संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक व विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी व शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा संयोजक ...