रिंकू झा पटना, जुलाई 13 -- बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अब प्ले स्कूल की तरह कक्षाएं चलेंगी। घंटी भी बजेगी। हर दिन तीन कक्षाएं चलेंगी। बच्चों की हाजिरी भी बनेगी। अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह से यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। कक्षाओं को प्ले स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में चल रही बाल वाटिका की तरह बनाया जा रहा है। इससे बच्चे की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और बेहतर मानव संसाधन तैयार सकेगा। इसकी तैयारी समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय ने शुरू कर दी है। अबतक इन केंद्रों को केवल पोषण सामग्री वितरण केंद्र के रूप में जाना जाता था। अब पोषण के साथ पढ़ाई भी होगी। हर केंद्र के बच्चों को तीन से चार, चार से पांच और पांच से छह आयु वर्गों में बांटा गया है। इससे बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ेंगे। इसका फायदा प्राथमिक स्कूल में दाखिला ले...