बदायूं, अप्रैल 23 -- आदर्श नगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह महालक्ष्मी यज्ञ आचार्य श्री सुरेंद्र कुमार भारद्वाज निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में मोहन शर्मा रहे। वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास धनवतरी महाराज ने कहा कि व्यास जी ने कपिल देवहूती संवाद के माध्यम से ईश्वर का भजन एवं संतों के संग, योग साधना को कष्टों को दूर करने का माध्यम बनाया। सांसारिक माया के मोह में न पड़कर ईश्वर भक्ति में मन लगाने को कहा। व्यास जी ने अनूसुइया चरित्र के माध्यम से जहां एक ओर स्त्रियों के लिए पति की सेवा को परमधर्म बताया, वहीं दूसरी और पति को भी अपनी पत्नी के प्रति पूर्ण सम्मान एवं समर्पण रखने का प्रण दिलाया। कथा व्यास ने प्रह्लाद प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर में अटूट विश्वास के माध्यम से ही प...