पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत मीरगंज क्षेत्र के खगहा गांव स्थित माता काली मंदिर, दमैली काली मंदिर, चिकनी काली मंदिर आदि जगहों पर जहां माता काली का मंदिर है, वहां हर वर्ष हर्षोल्लास के वातावरण में बड़ी ही निष्ठा के साथ पूजन का कार्य किया जाता है। साथ ही भव्य मेला का आयोजन भी किया जाता है। खासकर पूर्णिया धमदाहा सड़क से सटे खगहा काली मंदिर केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं, बल्कि यह मंदिर सामाजिक एकता, सौहार्द, मानवता तथा प्रेम का संदेश देता है। प्रतिवर्ष सभी समुदाय के लोग आपसी एकता की डोर मजबूत करने के लिए एकजुट होकर तन-मन-धन से सहयोग कर महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। संध्या आरती में बड़ी संख्या में महिलाएं, पहुंचकर अपनी-अपनी भूमिका निभाते हुए आयोजन की गरिमा बढ़ाते हैं। खगहा काली ...