विकासनगर, मई 19 -- मीनस-अटाल मोटर मार्ग पर दशकों से सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्य नहीं किए जाने से ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर बीते साल ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया था। बावजूद इसके आज तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। सोमवार को गुस्साए लोगों ने जल्द सड़क की सुध नहीं लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणो ने बताया कि मार्ग सुधारीकरण के लिए बीते साल फरवरी माह में चक्काजाम किया गया था, तब उन्हें जल्द सुधारीकरण कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों आसोई, बायला, डिंडा, खेड़ा, बुल्हाड़ बागनी, पुनिंग, कांडोई, भरम, पिंगवा, ठारटा, गोरछा, कावा खेड़ा, नौरा, उठरोडा,...