फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। गांव अटाली में नॉमिनेटेड पार्षद जसवंत सैनी का सैनी समाज ने पगड़ी पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जसवंत सैनी ने भाजपा नेताओं और मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसे वे ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रहे हैं और सभी वर्गों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। उनकी प्राथमिकता गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...