रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- रुद्रपुर। तीन सप्ताह से अधिक चलने वाले अटरिया मेले में रविवार को सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। इस दौरान लोगों ने अटरिया मंदिर में मां की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मां को नारियल, फल, चुनरी अर्पित की। सुबह से ही मंदिर में लोगों की लंबी कतार देखने को मिली। दूर दराज से पहुंचे लोगों ने मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने चुनरी बाध कर मां से मन्नतें मांगी। मां के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान मेले में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। वही बच्चे झूलों में झूलते नजर आए। अटरिया मेला सोमवार को समाप्त हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...