शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- ट्रांसमिशन में ब्रेकर की खराबी के चलते जिले के दो विद्युत उपकेंद्रों के 150 से अधिक गांव की बिजली सप्लाई बंद रही। बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र को दी जाने वाली 33 केवी लाइन पर लगे पैना ट्रांसमिशन में ब्रेकर में तकनीकी खराबी आने के कारण से क्षेत्र के 105 गांव के हजारों उपभोक्ताओं की 24 घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई गुल रही, जिसके चलते लोगों के यहां अंधेरा पसरा रहा। मंगलवार की देर रात बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट आने से लाइन ब्रेकडाउन हो गई। जिसके चलते बादशाहनगर व अटसलिया से विद्युत उपकेंद्र से जुड़े करीब 150 गांव की बिजली सप्लाई बंद हो गई। उपभोक्ताओं की सूचना के बाद जेई ने कर्मचारियों को लगाया, लेकिन दोपहर तक ठंड के चलते पेट्रोलिंग की जाती रही, बाद में पता चला कि समस्या ट्रांसमिशन के ब्रेकर...