उन्नाव, मई 23 -- सफीपुर । गुरुवार को मुख्यमंत्री कंपोजिट अभ्युदय योजना के तहत अटवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, पुस्तकालय, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की प्रयोगशालाएं, स्टाफ रूम, किचन, किचन यार्ड, बैडमिंटन कोर्ट, गार्ड रूम, दिव्यांग शौचालय आदि आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने विधिवत हवन-पूजन कर भूमि पूजन कर योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान बीईओ मुख्यालय संजय यादव, जिला समन्वयक (निर्माण), बीईओ सफीपुर अनीता शाह, विद्यालय के प्रधान शिक्षक नरेंद्र कुमार मौर्य, आशुतोष श्रीवास्तव, अमरेंद्र सिंह, प्रधान पुत्र दिनेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...