अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- भीटी, संवाददाता। बारिश से रेल मार्ग का अटवाई अंडरपास पानी से लबालब हो गया है। लोग जान जोखिम में डालकर अंडरपास से निकलने को मजबूर हैं। कई बाइक तो बीच रास्ते में ही बंद हो गईं, लोगों को पानी में पैदल चलकर बाइक को बाहर निकालना पड़ रहा है। जलभराव से दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे विभाग ने मानवरहित अटवाई फाटक पर हादसों को कम करने के लिए अंडरपास का निर्माण कराया है। लगभग दो दर्जन गांवों का रास्ता इसी अंडरपास से होकर जाता है। अंडरपास से पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से इन गांवों के हजारों ग्रामीणों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि थोड़ी देर की बारिश और नहर से बढ़ते रिसाव से अंडरपास में ऊपर तक पानी भर गया है, जिसके बाद इन गांवों के लोगों को आवागमन करने में परेशानी उत्...