गोपालगंज, नवम्बर 23 -- विजयीपुर ,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र में चार वर्ष पूर्व हुए चर्चित अटल हत्याकांड के चौदहवें आरोपित व दो हजार रुपए के इनामी को पुलिस ने शनिवार की शाम में छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित कोरयां गांव का निवासी भीम यादव है। यहां बता दें कि तीन दिसंबर 2021 को कोरयां गांव के उत्तर दिशा में खेत की जुताई के दौरान स्नातक के छात्र अटल पांडेय को हमलावरों ने चाकू गोद-गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इस घटना में अटल के चाचा संजय पाण्डेय सहित अन्य तीन लोगों को भी चाकू घोंपा गया था। घटना के बाद दो दिनों तक देवरिया सदर अस्पताल में इलाज हुआ। लेकिन, इसके बाद अपने मां बाप के इकलौता पुत्र अटल ने दम तोड़ दिया। इसके बाद अटल के चाचा नागेन्द्र पांडेय के बयान पर भाकपा माले के नेता जितेन्द्र पासवान सहित ...