लखनऊ, दिसम्बर 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार अटल स्वास्थ्य मेले में सर्वाइकल व स्तन कैंसर की जांच होगी। पैपस्मीयर, मैमोग्राफी समेत दूसरी कैंसर की जांच होगी। दिल की सेहत की भी जांच होगी। इसमें खून और रेडियोलॉजी संबंधी जांचें शामिल हैं। विकासनगर स्थित मिनी स्टेडियम में 20 व 21 दिसंबर को अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। 100 से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर मरीजों की सेहत की जांच करेंगे। उन्हें सलाह देंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि पहली बार मेले में स्तन कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफी जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। अल्ट्रासाउंड जांच होगी। डॉ. एपी सिंह ने बताया कि ईको, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल से दिल की सेहत का जांच होगी। अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी जांच से क...