पौड़ी, दिसम्बर 21 -- भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अटल स्मृति वर्ष और वीर बाल दिवस को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के कार्यों को पूर्ण समर्पण के भाव से करने पर जोर दिया गया। रविवार को जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में जिला सह प्रभारी वीरेंद्र रावत ने कहा कि कार्यशाला में पूर्ण समर्पण के भाव से आए जिससे संगठन के कार्यों को सही से समझ सकें। जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने मंडल व विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले अटल स्मृति सम्मेलन व वीर बाल दिवस कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक मंडल में एक संयोजक एवं तीन सह-संयोजकों की टोली गठित की गई है, जो कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संपन्न कराएगी। कहा कि 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाज...