हरदोई, जनवरी 1 -- हरदोई। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित स्मृति सम्मलेन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद किया गया। पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई को भारतीय राजनीति को सेवा, सुशासन और राष्ट्रहित की प्रतिमूर्ति बताया।विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी, अनिल राजपूत, जिला उपाध्यक्ष राजेश प्रीतेश दीक्षित, विनोद राठौड़, पीके वर्मा, सत्यम शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...