शामली, दिसम्बर 26 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर थाना भवन नगर पंचायत में जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित "अटल स्मृति सम्मेलन" में पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने उनके जीवन और कार्यों को स्मरण किया। सुरेश राणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीति में रहते हुए कभी भी राष्ट्र के सम्मान से समझौता नहीं किया। अमेरिका के दबाव को ठुकराकर परमाणु परीक्षण कराने का साहसिक निर्णय लेकर उन्होंने भारत को विश्व मंच पर परमाणु शक्ति के रूप में स्थापित किया। वे हमेशा राष्ट्रहित को सर्वापरि मानते थे और पक्ष-विपक्ष, दोनों के ही लिए समान रूप से सम्मानित नेता थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए कि राजनी...