बाराबंकी, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। क्षेत्र के दादनपुर में रविवार शाम अटल स्मृति समागम तथा गुरु गोविंद सिंह जयंती व वीर बालक समागम समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक साकेन्द्र वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष भुल्लन वर्मा ने अटल जी तथा गुरु गोविंद सिंह व साहिबजादों के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद थे। संचालन कर रहे महामंत्री शीलरत्न मिहिर ने साहिबजादों के बलिदान पर प्रेरक गीत प्रस्तुत किए। विधायक साकेन्द्र ने गुरु गोविंद सिंह व वीर बालकों के बलिदान से जुड़े भावुक तथ्य विस्तार से प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा, गुरुगोविंद सिंह ने भारत की बलिदानी परम्परा का निर्वहन करते हुए अपने पिता को बलिदान के लिए प्रेरित किया। क्रूर आक्रांताओं के समक्ष उनके चार नन्हे साहिबजादों का बलिदान ...