उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। अटल जन्म शताब्दी को लेकर बीजेपी ने जिला कार्यशाला आयोजित की। इसमें शताब्दी को लेकर जिले में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा करते हुए समीक्षा की। जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने बताया, स्मृति वर्ष के मौके पर सभी अटल स्मारकों व प्रतिमाओं को दीपों से जगमग किया जाएगा। पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कार्यशाला में मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीप्रकाश पाल ने बताया कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल स्मृति वर्ष का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 24 दिसंबर को अटल बिहारी की प्रतिमाओं एवं स्मारकों की सफाई कर भाजपा कार्यालय पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जनपद की तीनों विधान सभाओं में सम्मेलन 25 से 31 दिसंबर तक किए जाएंगे। वहीं, इंटर कॉलेज महा...