फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद। अटल स्मृति वर्ष के तहत भाजपा फरीदाबाद ने बड़खल और फरीदाबाद विधानसभा में दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित किए। अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक था। उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और संतुलित विदेश नीति के जरिए भारत को नई पहचान दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रहे हैं तथा भारत विश्व मंच पर एक मजबूत शक्ति केंद्र के रूप में उभर रहा है। बड़खल विधानसभा क्षेत्र के ...