मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- नगर के एक बैंकट हॉल में अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सोमवार को मुरादाबाद से कवि अवतरण अग्रवाल व इशांत ने उपस्थित लोगों को अपनी कविताओं के माध्यम से भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविताओं पर प्रकाश डाला। हरिओम शर्मा ने बताया कि आज हम सभी लोग अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी समारोह मना रहे हैं। हम सभी उनके जन्म शताब्दी पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई जी संगठन से सत्ता तक ऐसे अभूतपूर्व कार्य उन्होंने किए हैं, उनके कार्यकाल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही हैं। जिनका फायदा आज भी जनमानस को मिल रहा है। आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ भी उनके द्वारा किया गया, जिसमें लाखों किलोमीटर...