बलरामपुर, दिसम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम के तहत शनिवार को धुसाह स्थित शिव प्रसाद द्विवेदी के आवास पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। शिव प्रसाद द्विवेदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सहयोगी रहे हैं। उन्होंने अटल जी से जुड़े कई संस्मरणों को लोगों से साझा किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सहयोगी शिव प्रसाद द्विवेदी के आवास पर आयोजित जन्म शताब्दी कार्यक्रम में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ कुलदीप विश्वकर्मा, डॉ रमे...