चाईबासा, दिसम्बर 22 -- चाईबासा। सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के दूसरे दिन कुल 24 टीमों ने अपने-अपने मुकाबले खेले, जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक शशि सामड, जिलाध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष शरु नंदी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष राम, पवन शंकर पांडे, राकेश बबलू शर्मा, अनूप सुल्तानिया, गीता बालमुचू, प्रताप कटिहार, हर्ष रवानी, अनंत शयनम उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि अटल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। अटल जी ने झारखंड राज्य का निर...