मुरादाबाद, दिसम्बर 30 -- अटल स्मृति सम्मान में भाजपा के बुद्धि विहार स्थित कार्यालय में भाजपा नेता आज जुटेंगे। इसमें मेरठ से पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और क्षेत्रीय मंत्री राजिंदर कौर पहुंच रही हैं। अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी पर यह कार्यक्रम मुरादाबाद में आयोजित किया जा रहा है। मेरठ से पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और क्षेत्रीय मंत्री राजिंदर कौर अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही पार्टी कार्यालय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एसआईआर पर मंथन होगा। 31 दिसंबर को मतदाता सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बाद उसे भाजपा के नेता चेक करेंगे। इसके बाद दावे आपत्तियां देंगे। इसमें जो फर्जी मतदाता हैं उनके वोट हटवाने के लिए फार्म सात भर कर जमा होंगे। इसके साथ ही नए मतदाता बनाने के लिए फार्म छह भी भरा जाएगा। जिला अध्यक्ष आकाश पाल और महा...