फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- बहुआ। तहसील स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी काव्य पाठ प्रतियोगिता में पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा दुर्गा देवी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह भी बना ली। भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में प्रभावी काव्य पाठ, सशक्त उच्चारण और भावपूर्ण प्रस्तुति देकर अपना चयन 23 दिसम्बर को होने जा रही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता कर लिया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्य दयाराम सहित वरिष्ठ प्रवक्ता देवेंद्र सिंह पटेल, मनोज कुमार, आशीष कुमार, डा. रत्नाकर ...