लखनऊ, अगस्त 14 -- -अटल आवासीय विद्यालयों के 2300 से अधिक छात्र पहली बार देंगे 10वीं की बोर्ड परीक्षा -श्रम मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा, कोई भी बच्चा पीछे न रह जाए, का किया आह्वान लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों के 2300 से अधिक छात्र इस साल पहली बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। राज्य सरकार ने इन सभी के लिए 100 प्रतिशत परिणाम का लक्ष्य तय किया है। इस संबंध में गुरुवार को लखनऊ स्थित बापू भवन में सभी प्रधानाचार्यों की विशेष तैयारी बैठक हुई। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी अटल स्कूलों की तैयारियों की समीक्षा की गई। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि विद्यालयों के प्रदर्शन अंतर का बिंदुवार विश्लेषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जाए। औसत और कमजोर छात्रों के लिए लक्ष्य...