फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- थरियांव। प्रदेश महामंत्री/कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी सिर्फ भाजपा के नहीं अपितु वह भारत के सर्वमान्य नेता थेष उनका ध्येय राष्ट्र प्रथम का रहा, विपक्षी नेता के बाबजूद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन को संबोधित किया। वह सर्वशिक्षा अभियान व स्वर्णिम चतुर्भुज योजना संचालित कर भारत को विकसित करने का आधार दे गए। यह बातें उन्होंने सदर विधान सभा के भैरवां गांव में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में कहा। श्रीगुप्ता ने कहा कि श्रद्धेय अलट जी ने गांव से गांव को जोड़ने की परिकल्पना को आगे बढाया था। जो प्रधानमंत्री सड़क योजना के जरिए साकार हुई। नतीजन आवागमन के रास्ते होने से विकास की रफ्तार ने तेजी पकड़ी। वहीं निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई जी की रचित कविता हि...