चतरा, दिसम्बर 30 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक चतरा जनार्दन पासवान, बिधायक कुमार उज्वल ने अटल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अटल के जीवन, उनके संघर्ष, राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनकी दूरदर्शी नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सिमरिया बिधायक कुमार उज्वल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और सच्चे राष्ट्रवादी भी थे। उन्...