गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- गुरुग्राम। जिले में अटल श्रमिक कैंटीन पर अब नाश्ते में इडली-डोसा भी मिलेगा। प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) को मानकीकृत मेनू तैयार करने के निर्देश दिए। जिसमें बाजरे से बने खाद्य पदार्थ भी शामिल हों। इन कैंटीनों में नाश्ता उपलब्ध कराने के महत्व पर बल दिया, जिसमें मजदूरों और किसानों को इडली और डोसा जैसे दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसा जाए। मानेसर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर चार और पांच में कैंटीन संचालित हो रही है। जबकि शहर में तीन कैंटीन संचालित हो रही है। इसमें सेक्टर-5 लेबर चौक, खांडसा रोड और सेक्टर-9ए शामिल है। इन सब्सिडी वाले खाद्य कैंटीनों के लिए एक पोर्टल स्थापित करने के निर्देश दिए गए। ताकि इन कैंटीनों के बारे में जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सके। इन कैंटीनों में खाद्य पदार्थो...