शामली, मार्च 10 -- रविवार को प्रजापति जनकल्याण सेवा समिति द्वारा शहर के नाला पटरी स्थित अटल विहार में प्रजापति भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहंंचे विधायक प्रसन्न चौधरी, रालोद प्रदेश महासचिव विजय कौशिक ने संयुक्त रूप से भवन का लोकार्पण किया। रविवार को शहर के अटल विहार में प्रजापति जनकल्याण सेवा समिति द्वारा समाज द्वारा बनाए गए प्रजापति भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान समाज के सैकडों महिला पुरूषों ने पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। समाज की छात्राओं द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। मंच संचालक प्रसिद्ध कवि प्रीतम सिंह प्रीतम द्वारा किया गया। भजन गायकों द्वारा मंच पर उत्कर्ष प्रस्तुति की। लोकापर्ण लोकापर्ण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रसन्न चौधरी, रालोद महासचिव विजय कौशिक, राजकुमार प्रजापति, रामकुमार ने ...