लखनऊ, मई 28 -- अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध है। काउंसलिंग दो जून से होगी। विवि काउंसलिंग कार्यक्रम जारी करेगा। बीएएसी नर्सिंग में इटावा के रहमान हुसैन ने पहला, लखनऊ की अलोलिका कुंडू को दूसरा और यहीं के आशुतोष तिवारी को तीसरा स्थान मिला है। 21 मई को आयोजित परीक्षा में 1,17,053 से 71,178 अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्रवेश शीर्ष 100 में से 65% महिला उम्मीदवारों ने अंक हासिल किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...