फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद। सेक्टर-12 टाउन पार्क स्थित अटल लाइब्रेरी का रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने उद्घाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी उपस्थित रहे। यह पहल प्रदेश में आधुनिक अध्ययन सुविधाओं के नए युग की शुरुआत करेगी, जिससे हजारों विद्यार्थियों और पाठकों को लाभ मिलेगा। छात्र में इसमें पढ़ाई के साथ समूह चर्चा भी कर सकेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस पुस्तकालय के भवन निर्माण में करीब 3.85 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं ई-लाइब्रेरी में 1.99 करोड़ रुपये कार्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सबिलिटी के तहत खर्च किए गए। इस हाई-टेक लाइब्रेरी में एयर-कंडीशन सुविधा, हाई-स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, आधुनिक और आरामदायक फर्नीचर तथा वि...