जमशेदपुर, जुलाई 25 -- जमशेदपुर। झारखंड सरकार द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने के फैसले का भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड राज्य के निर्माता रहे हैं और उनका अपमान पूरे राज्य का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार के पास विकास का कोई विजन नहीं है और वह सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...