दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड में संचालित अटल मोहल्ला क्लिनिक के नाम को बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किए जाने का जमकर विरोध भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया है। इसका विरोध करते हुए शनिवार को दुमका के टीन बाजार चौराहा में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। पुतला दहन का कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल के नेतृत्व में किया गया। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूपेश मंडल ने ने कहा राज्य भर में करीब 140 मोहल्ला क्लिनिक संचालित हैं। इन क्लिनिकों की स्थापना शहरी और ग्रामीण गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांवों-मुहल्लों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा अटल जी की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त 2019 में की गई थी, पिछले 6 सालों में...