लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टरों के वेतन निर्धारण में गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगे हैं। फर्नीचर व दूसरे वस्तुओं की खरीद-फरोख्त से लेकर छात्रों से जमा कराई गई पांच हजार रुपये रकम न लौटाने की भी शिकायत हुई है। शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के मेडिकल, डेंटल, पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करने के लिए अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। अभी तक 279 नर्सिंग, 65 मेडिकल कॉलेज, 16 डेंटल और 47 पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध है। सत्र की गाड़ी पटरी पर लाने की दिशा में अभी तक यूनिवर्सिटी के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। अभी तक यूनिवर्सिटी में एक भी अधिकारी व कर्मचारी नियमित नहीं है। समाज सेवी राज मोहन सक्सेना ने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत शास...