लखनऊ, सितम्बर 27 -- अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव मिश्र का कार्यकाल 26 सितंबर को खत्म हो गया। अभी नए कुलपति का चयन नहीं हो पाया है। लिहाजा डॉ. संजीव मिश्र को नए कुलपति के चयन होने तक के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया है। यूपी के नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेजों को एक यूनिवर्सिटी से संबद्ध करने की योजना है। इसके तहत अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई। ताकि एक समय पर सभी कॉलेजों में प्रवेश हो। परीक्षाएं और परिणाम घोषित किए जा सकें। मौजूदा समय में प्रदेश के करीब 360 नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं। लगभग पांच साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। अभी तक संस्थान में एक भी नियमित फैकल्टी व कर्मचारी नहीं है। प्रतिनियुक्त व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के सहारे यूनिवर्सिटी है। ऐसे में दूर-दराज से आने वाले कॉलेज व छा...