धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद, विशेष संवाददाता अटल मुहला क्लीनिक का नाम मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ सेंटर करने का धनबाद के भाजपाइयों ने शुक्रवार को विरोध किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका एवं विरोध में नारेबाजी भी की। मिश्रित भवन से रणधीर वर्मा चौक तक पदयात्रा की गई। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार की राजनीतिक संकीर्णता और जनभावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता को उजागर करता है। सरकार का यह कृत्य केवल अटल जी का अपमान नही है बल्कि झारखंड के करोड़ों लोगों की भावना से खिलवाड़ भी है। मांग करते हैं कि अटल मुहल्ला क्लीनिक का नाम पुनः स्थापित किया जाए। अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक नाम नहीं विचार हैं। विचारों को कोई मिटा नहीं सकता। झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार निम्नस्तरीय राजनीति करते-करते अब ऐसे इंसान से भी नफरत करने...