कोडरमा, मई 20 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहरी क्षेत्र में लोगों को ओपीडी सुविधा के तहत बेसिक ईलाज की सुविधा मिले इसके लिए सरकार ने अटल मुहल्ला क्लिनिक खोला है। हालांकि जिस उद्देश्यक के साथ इसे खोला गया है उसकी पूरी सुविधा लोगों नहीं मिल पा रही है। हाल यह है कि अटल मुहल्ला क्लिनिक के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन को डॉक्टर हीं नही मिल पा रहे हैं। जो डॉक्टर आ रहे है वे भी कम दिनों में हीं छोड़कर चले जा रहे हैं। झुमरी तिलैया शहर में इंदरवा और तिलैया बस्ती और कोडरमा नगर पंचायत में बहेरवाटांड और महावीर मुहल्ला में क्लिनिक का संचालन हो रहा है। हालांकि इन मुहल्ला क्लिनिक में सभी जगह एमबीबीएस डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति किया जाना है, इसके लिए डॉक्टर हीं उपलब्ध नही है। ऐसे में मरीजों का समुचित इलाज बिना डॉक्टर संभव नहीं हो पा रहा है। आयुष डॉक्टर से अटल...