शामली, जून 26 -- बुधवार को शामली का जल, शामली का कल थीम पर खेत-तालाब योजना, अटल भूजल योजना तथा पीडीयूकेएसवाई के सन्दर्भ में भूमि एंव जल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी विरेन्द्र सिंह, सीडीओ विनय कुमार तिवार ने बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में बताया कि वित्तीय वर्ष-2024-25 में जनपद शामली को कुल 6 खेत तालाबों, जिसमे 6 खेत तालाब सामान्य जाति था जिसकी शत-प्रतिशत पूर्ति की गयी। वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए कुल 16 खेत तालाबों जिसमे 15 सामान्य जाति एव एक अनुसूचित जाति का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसका अनुमोदन जिला भूमि जल संक्षण समित्ति द्वारा प्राप्त किया गया है। मनरेगा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्य हेतु 83.13 है. का अनुमोदन लिया गया। इसके साथ ही अटल भूजल योजनान्तर्गत भी 14 ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्र...