बागपत, जून 5 -- भूजल स्तर में सुधार और पारंपरिक जलस्रोतों के संरक्षण के लिए अटल भूजल योजना के तहत जनपद के 27 तालाबों के जीर्णोद्धार को हरी झंडी मिल गई है। योजना पर करीब 6.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और कार्य की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है। अधिशासी अभियंता पूनम यादव के अनुसार इन तालाबों का चयन राजस्व अभिलेखों के आधार पर किया गया है। तालाबों का क्षेत्रफल 0.16 हेक्टेयर से लेकर 5.75 हेक्टेयर तक है। चयनित तालाब बागपत, पिलाना और बड़ौत ब्लॉक के प्रमुख गांवों में स्थित हैं, जिनमें ठंडो बाला, मीतली रामपुर, ट्योढी, निबाली, लुहारा, सलावतपुर खेड़ी जैसे गांव शामिल हैं। परियोजना की डिजिटल निगरानी, ड्रोन इमेजेस और जियोटैग्ड फोटो के माध्यम से की जाएगी। कार्य पूर्ण होने के बाद तालाब संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किए जाएंगे। सी...